
मां भारती की सेवा देकर वायु सेना से रिटायर्ड हुए रमेश भाई आंजणा अब दिव्यांग भाई-बहनों के लिए चल रहे निशुल्क विद्यालय के संरक्षक हैं। और विभिन्न माध्यमों से देश के युवाओं को सकारात्मक रूप से कैसे आगे और सक्षम किया जाएं वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

समाज सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं समाज सेवा एक सर्वश्रेस्ठ पुण्य कार्य हैं । इस दुनिया में करोड़ो लोग अपनी अपनी जगह अपनी अपनी हैसियत के अनुसार कार्य करते हैं । और ऐसी ही शख्शियत इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते हैं । चौधरी कलबी समाज का एक युवा ऐसी ही अनोखी मिसाल बनकर उभरा हैं।रमेश भाई आँजणा आप 20 वर्ष भारतीय वायु सेना की गौरवशाली सेवा देकर सेवानिवृत्त हुऐ हैं । और पूरी सेवा के दौरान हमेशा इन्होंने सामाजिक सरोकार को सर्वोपरि माना हैं । हमेशा अपने धर्म के प्रति दृढ़ रहने वाले रमेश भाई आँजणा संघ की विचारधारा को सर्वोच्च और सर्वोपरि मानते हैं। पिछले कई वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अपनी हैसियत के अनुसार अपना समय देते हुए कार्य करते आये है । फिलहाल आप सभी की जानकारी के लिए यह जानना बहुत जरूरी हैं कि रमेश भाई आँजणा कई समाजसेवियों के साथ मिलकर एक दिव्यांग विद्यालय चला रहे हैं जिसमे सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सेवा दी जाती हैं और यह पूर्ण रूप से निशुल्क हैं । उस दिव्यांग संस्था के वर्तमान संरक्षक हैं । पिछले 15 वर्ष से हर वर्ग और हर समाज के युवाओ और विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस और कैरियर कॉउंसलिंग की सेवा देते आये हैं और वो भी बिल्कुल निशुल्क सेवा देते हैं ।

एक समाजसेवी और motivational स्पीकर के नाम से जाने जाने वाले रमेश भाई आँजणा दहीपुर एक अच्छे प्रेरक वक्ता हैं । और दो पुस्तकों के लेखक रमेश भाई आँजणा की पुस्तक लाखो युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक बनकर उभरी हैं । साथ ही साथ एक बेहतरीन blog writer भी है। Youthcorners उनका ब्लॉग हैं जिस पर युवाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने विचार लिखते हैं । एक राष्ट्रवादी वक्ता के नाम से जाने जाने वाले रमेश भाई आँजणा भारत के कई बड़े राष्ट्रीय धार्मिक और सामाजिक मंचों से अपनी प्रस्तुति दी चुके हैं । अपने Youtube Channel रमेश भाई आँजणा पर हमेशा अपने विचारों के माध्यम से युवाओ को मार्गदर्शन एवम उनका हौसला अफजाई करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं । एक छोटे से गांव दहीपुर से निकले युवा रमेश भाई आँजणा ने अपनी वाणी और विचार के माध्यम से एक लंबा सफर तय किया है । चौधरी कलबी समाज के कई बड़े मंचों पर भारतवर्ष में अपनी प्रस्तुति दी चुके है । Public Speaking पर लिखी इनकी पुस्तक के Amazon best सेल्लिंग होने एवम उनके Public Speaking के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए इन्हें Honorary Doctorate से भी सम्मानित किया जा चुका चुका है । इनकी पहली पुस्तक 30 दिनों में प्रभावी और सफल वक्ता बनने के रहस्य और दूसरी पुस्तक” जरा सोचकर देखिए ” युवाओं के लिए एक मुख्य मार्गदर्शक बनकर उभर रही हैं । पूरे भारत में इनके विचारों को सराहना मिलती है । और आज के इस समय मे रमेश भाई आँजणा कई मानव सेवी संस्थाओं से जुड़कर मानव कल्याण के लिए कई पुण्यार्थ कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं । आज के समय में ऐसे नेक कार्य करने वाले युवा देश के लिए एक धरोहर साबित हो रहे हैं , आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मुख्य मार्गदर्शक सिद्ध हो रहे हैं । इनकी website के माध्यम से आप इन्हें संपर्क कर सकते हैं ।