राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में प्रथम पुरस्कार

राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में प्रथम पुरस्कार
राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। नई दिल्ली स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल ऑडिटोरियम में गुरूवार को आयोजित पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर  राज्य की ओर से निदेशक, अभियोजन एवं शासन सचिव, गृह (विधि) श्री रवि शर्मा द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। 
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो द्वारा इंटर-ऑपरेशन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम प्रोग्राम के तहत ई-प्रोसिक्युशन एक महम्वपूर्ण अंग है। नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो द्वारा प्रतिवर्ष सी.सी.सी.टी.एन.एस. एवं आई.सी.जे.एस. के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित किया जाता है।