मयूर विद्यालय में हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम

मयूर विद्यालय में हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम

जोधपुर, 13 अप्रैल । आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय कृष्ण व्यास द्वारा मयूर चोपासनी स्कूल के प्रांगण मे शनिवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  


कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित शिक्षकों एवं मयूर चोपासनी स्कूल के सभी कार्मिको  को मतदान जागरूकता के तहत निर्वाचन में काम आने वाली सभी एप्स के बारे में बताया गया । जिन में मुख्यतया वोटर हेल्पलाइन, सक्षम और सी-विजील एप्स के बारे में बताया गया।  


कार्यक्रम में ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सर्टिफिकेट के बारे में भी बताया गया जिस्म  जिलाधीश एवं जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है इस लिंक मे अपना नाम व मोबाइल नम्बर डालने पर आपके नाम का एक सिर्टिफिकेट आपके मोबइल या लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाता है। 

अंत मे सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं उनसे संकल्प लिया गया की वो अपने मतदान का उपयोग करेंगे और अपने आस पास के सभी मतदाताओं को प्रेरित करेंगे की वे भी वोट डालने अवश्य जाये। विशेष तौर पर युवा मतदाता जो प्रथम बार मतदान करेंगे । इस कार्यक्रम का संचालन  दीपक मंत्री एवं  भोम सिंह जी राठौड़ ने किया।