राजस्थान के कोटा जिले में तालाब में डूबने से युवक की मौत

राजस्थान के कोटा जिले में तालाब में डूबने से युवक की मौत

शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में किशोरसागर तालाब में दो दिन पहले मिले शव की पहचान हो गई है। युवक नीतीश कुमार (20) मुंगेर बिहार का रहने वाला था। रेलवे वर्कशॉप में अप्रेंटिस के लिए कोटा आया था। उसने अप्रेंटिस जॉइन नहीं किया था। शनिवार को युवक ने किशोर सागर तालाब में छलांग लगा दी थी। जिसे थोड़ी देर बाद ही निगम गोताखोरों ने बाहर निकाला था। परिजनों के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। युवक के सुसाइड करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मौत के कारण भी सामने नहीं आए हैं। मृतक की बुआ ने बताया कि 2 साल की उम्र में नीतीश की मां की मौत हो गई थी। नीतीश 22 अगस्त को बिहार से निकाला था और 24 को कोटा पहुंचा। शाम साढ़े 5 बजे कोटा में होटल में आकर रूका था। होटल मैनेजर ने बताया कि वह रात भर बैचेन था उसे नींद नहीं आ रही थी। रातभर इधर से उधर चक्कर लगाता रहा। मैनेजर ने स्टाफ से उसे सोने की कहने को कहा। अगले दिन नीतीश सुबह 7 बजे होटल से निकल गया। वो शाम तक नहीं लौटा। होटल मैनेजर ने फोन करके बिहार में सूचना दी। जिसके बाद हम कोटा के लिए रवाना हुए।