सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर के हैप्पी स्कूल में आयोजित कोली समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में की शिरकत कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं समाज को एक नई दिशा देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को सशक्त एवं मजबूत करने में ऐसे व्यक्तियों की भूमिका सदैव अनुकरणीय होती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उन्नति एवं समाज को नई दिशा में देने में कार्य रहे लोगों को हमें बढावा देने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग सामाजिक विकास में आगे आकर अपना योगदान दे सके। ऐसे लोगों के लिए इस तरह के कार्यक्रम निश्चित तौर पर प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेंगे।
 
इसके पश्चात मंत्री  टीकाराम जूली ने गांव पलवा में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव  अंबेडकर की प्रतिमा का फीता काटकर अनावरण किया।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।