“ग्रामीण सेवा शिविर” अभियान से गांव-गांव तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

“ग्रामीण सेवा शिविर” अभियान से गांव-गांव तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से “ग्रामीण सेवा शिविर” अभियान की शुरुआत 17 सितम्बर से की गई है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाएँ एवं सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे ग्रामीणजनों को न केवल राहत मिलेगी बल्कि समस्याओं का त्वरित समाधान भी संभव हो सकेगा।

जिले में अगला ग्रामीण सेवा शिविर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे।

इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार, 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर निम्न ग्राम पंचायतों में होंगे—

  • तहसील बालेसर: ग्राम पंचायत ढाढणिया भायला

  • तहसील शेरगढ़: ग्राम पंचायत तेना और खिरजा आशा

  • तहसील भोपालगढ़: ग्राम पंचायत गादेरी

  • तहसील ओसियां: ग्राम पंचायत भाखरी और भेड़

  • तहसील बावड़ी: ग्राम पंचायत पुनियों की बासनी और गंगाणी

  • तहसील पीपाड़ शहर: ग्राम पंचायत मादलिया और बोरुंदा

इन शिविरों में राजस्व, पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, जलदाय, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।