संसदीय कार्य मंत्री ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले, जानी कुशलक्षेम
Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ – पटेल
जोधपुर, 20 अक्टूबर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल यात्रियों से मिलने महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट का दौरा किया।
पटेल ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने परिजनों से संवाद करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
पटेल ने बताया कि चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने राहत एवं उपचार से संबंधित सभी कार्यों को पूरी सक्रियता के साथ संपादित किया है, जिससे घायलों को हरसंभव सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा सकी। उन्होंने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
घायलों को दिया जा रहा सर्वोत्तम उपचार
पटेल ने कहा कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति, जलन के प्रतिशत, उपचार पद्धति और संसाधनों की उपलब्धता संबंधी विस्तृत जानकारी ली।

बर्न यूनिट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संसदीय कार्य मंत्री ने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट, इंटेंसिव केयर बेड्स, दवाइयों और नर्सिंग स्टाफ की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक मरीज के समुचित उपचार के लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों से मुलाकात कर उनके ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी भी ली।
Media Desk Oct 25, 2025 0 7316
Media Desk Oct 28, 2025 0 96
Media Desk Aug 18, 2023 3 14
Himmtaram Khadav Nov 29, 2024 0 14
Media Desk Oct 25, 2025 0 13
Politician Jul 25, 2025 0 47
Media Desk Oct 26, 2025 0 4
Media Desk Jul 30, 2024 0 103
Swami Ramprakash May 23, 2024 0 66