‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो राजस्थान’ के तहत लुणावास खारा में विकास कार्यों का लोकार्पण

‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो राजस्थान’ के तहत लुणावास खारा में विकास कार्यों का लोकार्पण

पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत लुणावास खारा के ग्राम परिहारों की ढाणी में शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - हरियाळो राजस्थान’ के तहत वृक्षारोपण और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि रहे।

इस दौरान मामाजी मंदिर में भामाशाहों द्वारा निर्मित जल मंदिर मय टांका एवं हॉल तथा मोक्षधाम में जल मंदिर का विधिवत लोकार्पण किया गया। मंत्री पटेल ने मामाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

हरियाळो राजस्थान – पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर

मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में एक नई हरित क्रांति की शुरुआत हुई है। “हरियाळो राजस्थान” अभियान अब एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें प्रदेशवासी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि महज चार महीनों में ही 7 करोड़ 77 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जो ग्रीन कवर बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

युवाओं के लिए 4 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्त कर चुकी है। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेंडर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना है।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम

उन्होंने बताया कि “लखपति दीदी योजना” के तहत 17 लाख से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही 33 हजार बेटियों को स्कूटी और 10.5 लाख से ज्यादा साइकिलों का वितरण किया गया है।

‘गिव अप अभियान’ से नए पात्र लाभार्थियों को मिला लाभ

मंत्री पटेल ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए ‘गिव अप अभियान’ चलाया गया। इसके तहत 26 लाख से अधिक लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाया, जिससे 53 लाख से अधिक नए पात्र लोगों को एनएफएसए में जोड़ा गया।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के अंत में मंत्री पटेल ने रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और आपसी स्नेह का प्रतीक है।