वुमन ऑनर्स ऑफ अचीवमेंट अवार्ड सीजन 4 का आयोजन

वुमन ऑनर्स ऑफ अचीवमेंट अवार्ड सीजन 4 का आयोजन

◆ हाल ही में जोधपुर के उम्मेद क्लब में वुमन ऑनर्स ऑफ अचीवमेंट अवार्ड के चौथे संस्करण का आयोजन हुआ।

◆ इस कार्यक्रम में 38 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

उद्देश्य

◆ प्रदेश भर की विभिन्न क्षेत्र में दक्षता रखने वाली महिलाओं को सम्मानित करना

◆ प्रतिभाशाली महिलाओं के हौसले को बढ़ाना एवं उनके उत्थान को बढ़ावा देना



वुमन ऑनर्स ऑफ अचीवमेंट अवार्ड के बारे में

◆ इसमें प्रदेशभर की 38 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 

◆ समारोह में अतिथियों ने प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, फैशन, ब्यूटी, बिजनेस, समाजसेवी, कॉर्पोरेट सेक्टर व डिफेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों की चयनित महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया।

◆ इस कार्यक्रम में ऊपर उपस्थित अतिथियों ने महिलाओं का योगदान किस क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है यह कहा और उनका सम्मान हौसला बढ़ाने जैसा है और यह समाज के उत्थान में ही काम आएगा। 

◆ समारोह में जोधपुर से शहर की महापौर  कुंती देवडा, उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रबंधक गीतिका पांडे तथा डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

◆ इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट्स वाइव्स वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से भारत दर्शन, डीपीएस की अनुपमा बाकील व उनके समूह ने क्लासिकल डांस, फ्लूट बीट बॉक्सिंग के कलाकार आशीष दाधीच व रिदम ग्रुप ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

सम्मानित महिलाओं की सूची

प्रोफ़ेसर सरोज कौशल, डॉ मीनाक्षी बोराणा, दीप्ति कुलश्रेष्ठ, गीतांजलि सबरवाल, निरूपा पटवा, अदिति राठौड़, गर्विता श्रीमाली, माला खन्ना, प्रीति भंडारी, मनीषा मालवीय, अनामिका गुप्ता, दीपशिखा सोनी, संतोष चौधरी को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर सिमरन चौधरी, श्रीमती शकुंतला त्रिवेदी, उमा सिद्धावत, डॉक्टर ममता परिहार, नीता तापड़िया, डॉक्टर मधुश्री चौधरी, डॉ चीतल माथुर, सौम्या बालानी, आरती पंवार, श्रीमती डिंपल पुरोहित, अर्पिता भाटिया, टीना लढढा, रोहिणी सिंघवी, उषा जोशी, अलका जीरावाला, सलोनी जैन, डा रंजीता भंडारी का सम्मान हुआ।

साथ ही, डॉ सीमा राठौड, पद्मा शर्मा, विदिता बाहेती, सविता माली, आकांक्षा पालावत, निधि बाहेती व डा अरविन्द्र बैंस भी सम्मानित हुए।