ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने दी 1745.73 करोड़ की स्वीकृति

ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने दी 1745.73 करोड़ की स्वीकृति
जयपुर, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रामीण सड़कों एवं पुलों के निर्माण, क्रमोन्नयन एवं सुदृढीकरण के लिए 1745.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2369 कि.मी. लम्बाई की सड़कों तथा 3369 मीटर लम्बाई के पुलों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं क्रमोन्नयन के कुल 301 कार्य कराए जाएंगे। इनमें 266 सड़कों एवं 35 पुलों के कार्य शामिल हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले इन कार्यों से यह ग्रामीण क्षेत्र सड़क मार्ग से बेहतर रूप से जुड़ेंगे और आवागमन सुगम हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में प्रदेश के गांवों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए मार्च-2025 तक 8663 कि.मी. लम्बाई की ग्रामीण सड़कों के उन्नयन की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति में उक्त स्वीकृति प्रदान की गई है।