चाय टी-स्टॉल वाले विनोद कुमार ने चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में ठोकी ताल, चुनाव चिन्ह टॉर्च

चाय टी-स्टॉल वाले विनोद कुमार ने चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में ठोकी ताल, चुनाव चिन्ह टॉर्च

चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार एक चाय टी-स्टॉल वाला भी चुनावी मैदान है. पांचवी पास विनोद कुमार सेक्टर-24 में पिछले 20 साल से चाय का स्टॉल लगाते आ रहे हैं. ऐसे में अब वह लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. 50 साल के विनोद कुमार ने एफिडेविड में बताया कि उनके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है.

दरअसल, चंडीगढ़ के सेक्टर-24 की मार्केट में एक चाय का स्टॉल चलाने वाले शख्स ने इस बार कांग्रेस और भाजपा के हैवीवेट के सामने किस्मत आजमाने रा फैसला किया है. 50 साल के विनोद कुमार चाय वाले के नाम से मशहूर है.

विनोद 20 साल से यहां पर चाय का स्टॉल चला रहे हैं.  विनोद कुमार अब ढोल की थाप और चाय बनाते-बनाते अपना प्रचार कर रहे हैं. विनोद कुमार ने News18 से खास बातचीत में बताया कि वह चंडीगढ़ को बखूबी जानते हैं. लगभग पिछले 20 साल से चंडीगढ़ की हर गली हर सड़क से वाकिफ है. शुरुआती दौर में 5 साल उन्होंने चंडीगढ़ में रिक्शा चलाया और फिर लोगों के कहने पर सेक्टर-24 में पिछले 20 साल से चाय बेचने लग गए.

विनोद कुमार बताते हैं कि इस बार लोगों ने कहा कि चुनावी मैदान पर उतर जाओ. ऐसे में मैंने लोगों की दिल की बात सुनी और इस बार में प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहा हूं. लोगों को चाय पिलाते विनोद कुमार बताते हैं कि वह अमीरों के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा रहे हैं. विनोद कुमार कहते हैं कि बाकायदा अपने प्रचार के लिए वह सुबह 5:00 बजे से अलग-अलग कॉलोनी मार्केट में जाकर प्रचार कर रहे हैं और फिर सुबह 9:00 बजे के बाद वह अपने चाय के स्टॉल को खोलकर प्रचार करते हैं.

इस बीच मार्केट में जो लोग उनके स्टॉल पर चाय पीने के लिए बैठते हैं. उनसे वह हाथ जोड़कर अपने लिए वोट मांगते हैं.  विनोद कुमार का चुनाव चिन्ह टॉर्च है और बाकायदा अपनी दुकान के बाहर टॉर्च के निशान के झंडे भी बना रखे हैं.