जनप्रतिनिधियों ने समझी ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की बारीकियां

जनप्रतिनिधियों ने समझी ईवीएम से मतदान प्रक्रिया की बारीकियां
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। अभियान के तहत बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में जनप्रतिनिधियों को ईवीएम एवं वीवीपैट से मतदान की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई।
जिला निवार्चन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देश पर संस्थान में जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रेरित करने का आह्वान किया गया। जिला स्वीप को-ऑर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि संस्थान में आयोजित मेरी पंचायत मेरा काम कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला प्रधान, वार्ड पंच, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मॉक पोल में भाग लेकर ईवीएम मतदान प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त किया।
स्वीप को-ऑर्डिनेटर ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को वीएचए एप की जानकारी दी, साथ ही मतदान की शपथ भी दिलवाई।