जोधपुर 23 फरवरी। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री तथा जोधपुर के प्रभारी मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी और ब्रज मण्डल समाज, जोधपुर के तत्वावधान में 25 फरवरी को जोधपुर में होने वाले अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन ‘‘रंगीलौ रंग डारि गयो री...’’ के पोस्टर का गुरुवार को सर्किट हाउस में विमोचन किया।
प्रभारी मंत्री डाॅ. गर्ग ने आयोजन की सफलता की कामना की। कार्यक्रम संयोजक एवं अकादमी के सदस्य श्री अनिल गोयल तथा ब्रज मण्डल समाज के संयोजक श्री गोविन्द खण्डेलवाल ने प्रभारी मंत्री को आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा होंगे तथा नगर निगम (उत्तर) की महापौर श्रीमती कुन्ती परिहार तथा नगर निगम (दक्षिण) की महापौर सुश्री वनिता सेठ विशिष्ट अतिथि होंगी।