जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जिला कलक्टर एच.एल अटल ने बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय आऊ में रात्रि चौपाल लगाईं । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पानी,बिजली, रास्ते के प्रकरण,सड़क निर्माण,अतिक्रमण , नशीले पदार्थो की बिक्री संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। 

क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री संबंधी समस्याओं से ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने थाना अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पेशल टीम का गठन करते हुए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार आऊ को प्रति सप्ताह कार्रवाई करते हुए मामलों को दर्ज करने तथा अतिक्रमण हटवाने के निर्देश।  पेयजल संबंधी शिकायतों पर अधीक्षण अभियंता को निरीक्षण करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा शिकायत कि गई की 4 ट्यूबवेल में से तीन संचालित हैं। जिस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को तीन दिन में ख़राब ट्यूबवेलो में सुधार कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। मेघवालों सुथारो की बस्ती में पानी की समस्या संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने तहसीलदार व अधिशाषी अभियंता को निरक्षण करते हुए पेयजल व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

 पोल संबंधी समस्या से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। उन्होंने ख़राब विद्युत खंभों को सही करने के लिए अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को लू व तापघात को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने तथा नींबू पानी,नारियल पानी आदि का उपयोग करने के लिए कहा।