किसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन बंद नहीं किया -स्वायत्तशासन मंत्री

किसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन बंद नहीं किया -स्वायत्तशासन मंत्री
जयपुर, 28 फरवरी। स्वायत्तशासन मंत्री श्री शान्ति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ने किसी भी नगरीय निकाय को चुंगी पुनर्भरण राशि का आवंटन बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर नगर पालिका को प्रतिवर्ष चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का आवंटन किया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष में चुंगी पुनर्भरण के पेटे अब तक 1073.74 लाख रुपए का आवंटन इस नगर पालिका को किया जा चुका है।  
स्वायत्तशासन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरपालिकाओं को चुंगी पुनर्भरण के रूप में दिए जाने वाली राशि में हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान है। 
इससे पहले विधायक श्री जोराराम कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री धारीवाल ने नगर पालिका सुमेरपुर को विगत 5 वर्षों में दी गई चुंगी पुनर्भरण अनुदान राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर नगर पालिका को वर्ष 2017-18 में 1187.28 लाख, 2018-19 में 1306 लाख, 2019-20 में 1436.60 लाख, 2020-21 में 1576.41 लाख तथा 2021-22 में 1734.05 लाख रुपए का अनुदान चुंगी पुनर्भरण के रुप में किया गया है।