
शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंद पर 208 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 9 सिक्स और 19 चौके लगाए। इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। इस दोहरे शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 350 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।