
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। गाबा, ब्रिसबेन के मैदान पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच केवल एक दिन में ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीतकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए केवल 34 रन की दरकार थी जिसे उसने 7.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि, इस छोटे स्कोर को भी हासिल करने में उसे 4 विकंट गंवाना पड़ा। सभी 4 विकेट कगिसो रवाडा ने झटके।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी केवल 99 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम केवल 152 रन बनाकर आउट हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे और 66 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।
साउथ अफ्रीका को मैच में वापसी के लिए दूसरी पारी में वापसी की जरुरत थी, लेकिन पैट कमिंस के 5 और मिचेल स्टार्क और बोलेंड के 2-2 विकेट के चलते टीम 100 का भी आंकड़ा नहीं छू पाई। इस प्रकार 3 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। केवल दो दिन चले इस टेस्ट मैच में कुल 34 विकेट गिरे जिसने इस पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।