22 जनवरी को भारतीय हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से हारकर बाहर हो गए।

इसी मौके पर श्री जेश चोटिल हो गए जिसकी वजह से भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
भारत की ओर से कड़ा संघर्ष करते हुए ललित उपाध्याय ने 17वें मिनट (फील्ड), सुखजीत ने 24वें (पेनल्टी कॉर्नर) और वरुण कुमार (पेनल्टी कॉर्नर) ने 40वें मिनट में गोल दागे। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने 43वें और 49वें मिनट में (पेनल्टी कॉर्नर) डबल दागे। वहीं, सैम लिन ने 28वें मिनट में फील्ड गोल किए। पेनल्टी शूटआउट में गेम का रोमांस का लेवल बढ़ता चला गया
शूटआउट के दौरान पीआर श्रीजेश चोटिल हो गए। उसके बाद कृष्ण बहादुर पाठक दो मौकों पर गोल रोकने में नाकाम रहे और भारत को मैच गंवाना पड़ा।