
दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद शुभमन गिल और शिखर धवन के नाबाद अर्धशतकों से भारत ने जिंबाब्वे पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. यह तीसरा मौका है जब भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. जिंबाब्वे के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गिल और धवन के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से 19.1 ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए 192 रन बनाकर जीत दर्ज की.
जिम्बाब्वे – ताडिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट केया, शॉन विलियम्स, वेस्ली मधवीरे, सिकंदर रजा, रेगिस चाकाबवा, रायन बर्ल, ल्यूक जोंग्वे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्यायूची, रिचर्ड नगारवा
भारत – शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज