
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। रायपुर के स्टेडियम में पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ। इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। कीवी टीम के खिलाफ भारत की घर पर यह लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 108 पर सिमट गई थी वहीं भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल करा और मैच 8 विकेट से जीत लिया।