18 अगस्त 2022 भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 10 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाकर मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। शिखर धवन ने 81 और शुभमन गिल ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। शानदार गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में…
एक टीम के खिलाफ लगातार रिकॉर्ड जीत
जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के खिलाफ (2013-22) लगातार 13 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले (1988-04) भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 12 मुकाबले जीते थे। 1986 से 88 के बीच इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 11 और 2002 से 2005 के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ ही लगातार 10 मैच जीते थे।
- .13* बनाम जिम्बाब्वे (2013-22)
- .12 बनाम बांग्लादेश (1988-04)
- .11 बनाम न्यूजीलैंड (1986-88)
- .10 बनाम जिम्बाब्वे (2002-05)
10 विकेट से जीत में भारत के लिए सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप
- 197/0 बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह: 1998
- 192/0 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे: 2022*
- 126/0 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे: 2016
- 123/0 बनाम ईस्ट अफ्रीका, लीड्स: 1975
- 116/0 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन: 1997
- 114/0 बनाम इंग्लैंड, द ओवल: 2022
- 97/0 बनाम श्रीलंका, शारजाह: 1984
- 91/0 बनाम केन्या, ब्लोमफ़ोन्टेन: 2001
तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हुई पूरी टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सातवें ओवर में इनोसेंट काइया 20 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। 9वें ओवर की पहली गेंद पर तदीवानाश मारुमानी 22 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सीन विलियम्स 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर सिराज का शिकार बने। 11वें ओवर की पहली गेंद पर वेस्ले मधेवेरे 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सिकंदर रजा ने 17 गेंदों पर 12, रयान बर्ल ने 18 गेंदों पर 11, कप्तान रेजिस चकबवा ने 51 गेंदों पर 35, ब्रैड इवांस ने 33 और रिचर्ड नगारवा ने 34 रन बनाए। विक्टर न्याउची 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रहे दीपक चाहर ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 3 विकेट अपने नाम किए। लंबे समय बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को एक भी सफलता नहीं मिली। उन्होंने 10 ओवर में 3.6 की इकॉनमी से 36 रन खर्च किए, इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया।