INDA vs NZA Series: भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड की ए टीम 1 सितंबर से 27 सितंबर तक 3-3 चार दिवसीय और वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन अभी नहीं हुआ है।
IND A vs NZ A Series: न्यूजीलैंड ने सितंबर में भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय मैचों और तीन वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का चयन कर लिया है। हालांकि भारतीय टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है। भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से मजबूत ‘ए ’ टीम का ऐलान किया जिसमें सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं। यह 2018 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड की ए टीम विदेश में खेलेगी। पिछली बार चार साल पहले न्यूजीलैंड ए ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
- Advertisement -
भारत के इस दौरे पर न्यूजीलैंड की ए टीम तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच बेंगलुरू और चेन्नई में खेलेगी। न्यूजीलैंड ए टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत दौरा किया था। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा 15 सदस्यीय टीम में पांच नए खिलाड़ी भी हैं जिनमें चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओडोनेल और जो वाकर पहली बार खेलेंगे। टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त कप्तान बनाया गया है। टीम 26 अगस्त को भारत रवाना होगी। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने एक बयान में कहा ,‘‘ए टीमों के दौरों की वापसी अच्छी है और विदेश में खेलने से बढिया क्या हो सकता है। इससे खिलाड़ियों को अलग अलग हालात में खेलने का अनुभव मिलेगा।’’
