Deepak Chahar: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, उन्होंने फरवरी 2022 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. अब दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की है. चाहर ने जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवैलियन भेज दिया. उन्होंने इनोसेंट कैआ के अलावा ताडिवनाशे मरुमानी और वेस्ले मेदेवेरे को अपना शिकार बनाया. अब सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से एक डिमांड की है.
‘एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हो चाहर’
दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.