अगर पिच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की सतह पर स्पिनरों को मदद मिलती रही है लेकिन इस ने हाल ही के समय में तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ उम्मीद जगाई है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला T20 वर्ल्ड कप में यहीं पर हुआ था तब भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले एक तेज गेंदबाज ही थे। पर वह शाहीन अफरीदी इस बार चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा इस मैदान पर यह भी देखा गया है कि जो टीम दूसरी बार बल्लेबाजी करना चाहती हैं वे आमतौर पर हाल में ही जीत जाती है।
भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में हांगकांग के टीम शामिल है। पाकिस्तान के पास जहां अपना प्रीमियर गेंदबाज नहीं है तो भारत भी जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतर रहा है। हालांकि राहत की बात है कि कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ चुके हैं जिसके चलते नेशनल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण को वापस जाना पड़ सकता है। इससे पहले एशिया कप की शुरुआत अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर धमाकेदार तरीके से 8 विकेट की जीत हासिल करने के साथ कर दी है।
बारिश के ना होने के आसार के चलते आद्रता भी 35% के आसपास ही सिमटी रहेगी। रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि 40 डिग्री की गर्मी में खेलना अपने आप में एक तालमेल बैठाने जैसा है जिसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास किया है।
आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें गेंद और बल्ले के बीच की खेल की गर्मी को बढ़ाती हुई दिखाई देंगी। इस मुकाबले को लेकर पूरा माहौल गर्म है। क्रिकेट के फैंस का गर्मजोशी में हैं और इसको देखने के उत्सुक पूर्व क्रिकेटर भी हैं। खेल के गरमा-गरम मनोरंजन परोसने की 100% गारंटी देने वाला यह मुकाबला मुकाबला दोनों ही टीमों के एशिया कप में आगाज की दस्तक भी देगा।
- Advertisement -
माहौल केवल भारत और पाकिस्तान में ही गर्म नहीं है बल्कि दुबई में भी काफी गर्म मौसम में यह मैच खेला जाएगा। अच्छी बात यह है कि वहां बारिश के कोई आसार नहीं है। ऐसे में रविवार को पूरी तरह 40 ओवरों का खेल मिलना अपेक्षित है। हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहेगी जबकि तापमान काफी ऊंचा रहे रहेगा; जो 40 डिग्री से 31 डिग्री के बीच सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।