सूट – सलवार में रेसलिंग कर बटोर रही है सुर्खियां WFI विवाद में WWW रेसलर की एंट्री कविता दलाल के रूप में हो चुकी है।

ताने की हिउनके इस अनोखे अंदाज में रेसलिंग करने को लेकर हर कोई चकित है लेकिन उसके साथ विवादों का भी जन्म हो गया है। कविता दलाल को सूट और सलवार में रेसलिंग करने का आईडिया पूर्व आईपीएस के उत्पीड़न की वजह से आया और इसको क्रियान्वित करने की हिम्मत उनको विनेश फोगाट को देख कर आई थी।
पहले से चल रही है भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और पहलवानों के बीच जारी विवाद में अब हरियाणा के जींद की WWE रेसलर कविता दलाल की भी एंट्री हुई है। कविता ने कहा- मुझे भी उत्पीड़न की वजह से रेसलिंग छोड़नी पड़ी। मैंने भी वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व IPS की प्रताड़ना के कारण रेसलिंग छोड़ी थी। पहले कभी आपबीती बम्मत नहीं जुटा पाई, लेकिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट ने आपबीती बताई कि वह कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकीं थीं। उसके बाद मुझे अपनी बात रखने की हिम्मत आई। ऐसी स्थितियां कई खिलाड़ियों के चारों तरफ पैदा कर दी जाती हैं। इस मौके पर कविता ने भी अपने ऊपर बीती आप बीती को सभी के साथ शेयर किया और बताया कि वर्ष 2008 से 2020 की बात है जब मैं वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व IPS से लखनऊ साई सेंटर की परमिशन लेने (पति की प्रोटेक्शन के साथ) मैं ऊपर गई, परिस्थितियों को भांप कर किसी तरह मैं वहां से बचकर निकल गई। यह मेरा सौभाग्य था। अगर मेरे साथ ऐसी वैसी हरकत होती तो मुझ में इतनी हिम्मत थी, मैं उनका मुंह तोड़कर भी आ जाती। क्यों कि मेरे पति ने कहा था कि अगर कुछ ऐसा-वैसा हो तो तुरंत कॉल कर देना।
खैर प्रभु का शुक्रिया है कि मैंने तो अपनी हिम्मत से इसका सामना कर लिया लेकिन हम तमाम खिलाड़ियों के साथ खास करके महिला खिलाड़ियों के साथ ऐसा आए दिन होता रहता है इसके खिलाफ सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है एवं उसको लागू करना उससे भी ज्यादा जरूरी है।