
जोधपुर, 18 जनवरी/राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुरू हुआ। इसमें नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण के वार्ड संख्या 1 से 20 तक का प्रथम सत्र में और वार्ड संख्या 21 से 40 का प्रशिक्षण द्वितीय सत्र में आयोजित हुआ।
जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने पार्षदों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए पार्षदों का आह्वान किया कि इसके माध्यम से विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करते हुए शहरवासियों को त्वरित लाभ दिलाने आगे आएं।
श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, जोधपुर के सैंड स्टोन खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सिलिकोसिस नीति के प्रावधानों से अवगत करवा कर पीड़ितों को लाभ दिलवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना और कोरोना सहायता योजना आदि योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने की अपील की।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में नगर निगम उत्तर की महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन तक योजनाओं की प्रभावी पहुँच के लिए सभी को मिल कर सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से काम करना चाहिए। द्वितीय सत्र में नगर निगम दक्षिण के उप महापौर श्री किशन लाल लढ्ढा ने संबोधित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम उत्तर की उपायुक्त श्रीमती अदिति पुरोहित ने इंदिरा रसोई योजना पर प्रस्तुतीकरण देते हुए इस योजना के सभी आयामों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए वृहद स्तर पर भागीदारी के लिए सभी पार्षदगण अपने वार्डों में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवाने की अपील की ।
चिकित्सा विभाग की ओर से जिला परियोजना समन्वयक डॉ. राकेश ने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना अंतर्गत निःशुल्क दवा और जाँच के लिए प्रक्रिया और अन्य प्रावधानों के बारे में अवगत कराया।
डॉ. अलका राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं और पालनहार योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में नगर निगम दक्षिण के आयुक्त श्री अरुण पुरोहित, नगर निगम उत्तर के आयुक्त श्री अतुल, नगर निगम उत्तर के उपमहापौर श्री अब्दुल करीम जानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (द्वितीय) सुश्री श्वेता कोचर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री अनिल व्यास, सहायक कलक्टर श्रीमती मधुलिका सहित पार्षदगण और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।