
पटवारियों एवं गिरदावरों ने भ्रमण कर फसलों के नुकसान का लिया जायजा
जोधपुर, 19 जनवरी/ राज्य सरकार द्वारा दिए गए विशेष निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को पटवारियों एवं गिरदरावरों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा किया और शीतलहर तथा पाले से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
इस बारे में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा राजस्व से जुड़े विभिन्न स्तरों के अधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक में जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए विशेष निर्देशों की अनुपालना शीतलहर एवं पाले की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए थे।
इन्हीं निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के मद्देनज़र गुरुवार को पटवारियों और गिरदावरों ने जिले में भ्रमण कर शीतलहर/पाले से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन्होंने ग्राम्यांचलों में फसलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में खेतों में पहुंच कर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और किसानों से चर्चा की और नुकसान का आकलन किया।
