गौवंश बचाओ अभियान के तहत धुन्धाड़ा में युवा संगठन धुन्धाड़ा द्वारा भामाशाओं की सहायता से गाँव के आस पास के गौंवंशो का पिछले 11 दिनो में 1000 से अधिक गायों का उपचार किया और गायो को बाजरे के आटे, हल्दी, काली मिर्च, देशी घी से बने लड्डू को गोवंशो को खिला रहे है और नीम के पतों और फिटक़री से तैयार पानी का छिड़काव कर रहे है
15 अगस्त के दिन युवाओं द्वारा गाँव के लोगों को जागरुक करने ओर लंपी वायरस से ग़ोवंश को बचाने के लिए विशाल तिरंगा एवं गोवंश बचाओ जनचेतना रैली आयोजन किया
इस अभियान का नेतृत्व राज बी गोस्वामी ने किया, ओम प्रकाश सुथार, अमृत सोनी, अरुण कलबी, गोविंद सुथार, रमेश जाट, डॉ दुर्गेश देवाशी, देवेंद्र शेखावत, जेपी पटेल, गणपत पटेल, चन्दु पटेल रोहीचा, भूपेन्द्र सुथार, प्रकाश पटेल, अशोक पटेल, रूपाराम पटेल, लक्ष्मण पटेल, मादाराम पटेल, अमराराम पटेल, गणेश पटेल, पुखराज पटेल, प्रशांत पटेल, ओमाराम पटेल, भरत सोनी, विजयप्रताप चौधरी ,नरेंद्र चौधरी और समस्त गौ सेवक अपना योगदान दे रहे है एवं दिनो दिन यह अभियान अलग ही ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है!