
जोधपुर, 22 जनवरी/जी-20 सम्मेलन को लेकर शनिवार को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री रूपेश ठाकुर ने जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ तैयारियों की समीक्षा की। श्री ठाकुर के साथ निदेशक डॉ. महेन्द्र कुमार एवं निदेशक श्री राहुल भगत भी रहे। श्री ठाकुर ने सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी लेने एक दिन पहले शुक्रवार को जोधपुर पहुंची टीम द्वारा किए गए भ्रमण के दौरान् तैयारियों के बारे में सामने आए विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा तथा अग्रिम कार्य योजना पर चर्चा की।