
जोधपुर, 17 जनवरी/जिला आयोजना समिति के गठन के लिए जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों में से ग्रामीण क्षेत्रों के 13 सदस्यों एवं जिले के नगरीय स्थानीय निकायों ( नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण, नगर पालिका फलौदी/ बिलाड़ा / पीपाड़ शहर) के निर्वाचित सदस्यों में से नगरीय क्षेत्रों के 7 सदस्यों का निर्वाचन के लिए बैठक 30 जनवरी, सोमवार, को प्रातः 10 बजे अपर जिला कलक्टर शहर ( प्रथम ) डॉ. भास्कर विश्नोई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी।
अपर जिला कलक्टर शहर ( प्रथम ) डॉ. भास्कर विश्नोई ने बताया कि जिला आयोजना समिति जोधपुर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए सोमवार, 30 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का समय प्रातः 10 से 11.30 बजे रहेगा। मध्याह्न 12 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। दोपहर बाद 1 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंंगे। मतदान का समय (आवश्यक होने पर) अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना होगी ।