
जनकल्याण योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को करें लाभान्वित – महापौर
जोधपुर, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंगलवार को नगर निगम उत्तर के वार्ड नं. 56 हनुमान कॉलोनी में चिरंजीवी जागरूकता शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सिलाई प्रशिक्षण शिविर एवं गोद भराई रस्म का आयोजन में किया गया।
शिविर का उद्घाटन महापौर (नगर निगम-उत्तर) श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, उपमहापौर श्री अब्दुल करीम जॉनी तथा श्री सलीम खान ने किया।
महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बड़ीद संख्या में लोक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं इन योजनाओं का शिविर आयोजित कर व्यापक प्रचार-प्रसार से शहरवासियों को लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गयी चिरंजीवी योजना, जननी सुरक्षा योजना, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम आदि के बारे में विस्तारसे जानकारी दी और कहा कि इनके माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए नगर निगम उत्तर द्वारा भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जन-जन तक इन योजनाओं की जानकारी देने और स्वास्थ्य सुरक्षा के सरोकारों के दिशा में बेहतर कार्य के लिए डॉ. राकेश चौधरी, निदेशक, राज हॉस्पीटल का आभार व्यक्त किया।
उपमहापौर श्री अब्दुल करम जॉनी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से चिरंजीवी योजना का लाभ अधिक से अधिक जनता तक पहुचाने लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने का आह्वान किया।
राज हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. राकेश चौधरी ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 273 मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच एवं दवाईयों का वितरण किया गया तथा 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री फरसाराम विश्नोई ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, उड़ान योजना, सामूहिक विवाह आदि सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिला कार्यक्रम समन्वयक (चिरंजीवी योजना) डॉ. अल्का राजपुरोहित ने चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
शिविर में 20 महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई, जिसमें इन महिलाओं को ओढ़ना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा गर्भावस्था में खाने वाली उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। विशेषज्ञों द्वारा गर्भावस्था में रखी जाने वाली सावधानियों तथा खान-पान के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में पार्षद पूजा मुकेश चौधरी, रेखा लोहिया, झंवर सरपंच भंवर पटेल, जोइन्तरा सरपंच सीता चौधरी, समाज सेविका यशोदा चौधरी, पार्षद शहबाज खान, पार्षद कैलाश मकवाना, पार्षद आईदान राम सारण, सागर चौधरी, किशोर चौधरी, भंवर लाल सारस्वत, भागीरथ विश्नोई, राकेश सारस्वत उपस्थित थे।
शिविर में डॉ. एन.आर. भण्डारी, डॉ. जगदीश गांधी, महावीर कांकरिया, विजय शर्मा एडवोकेट, डॉ. दिनेश विश्नोई, डॉ. ओमप्रकाश सारण, योगेन्द्र माथुर, कमलेश गोयल, विनोद सैन, जस्सु चौधरी, मनीषा गौस्वामी, कविता वैष्णव, आशा पटेल, वल्ली खां, भल्लाराम भगत आदि ने भाग लिया।