राजस्थान के जाने माने रैपर सुमसा सुपारी एक बार फिर काफी सुर्खियों में हैं . जिसकी वजह उन के आने वाले प्रोजेक्ट्स है जो कि इंटरनेशनल लेवल पर लोगो के दिलो में अपना जादू बिखेरने वाले हैं।

हाल ही मैं सुमसा सुपारी और उनकी टीम दुबई से लौटे हैं , जहा उन्होंने अपने आने वाले 3 गानो का शूट करा हैं . इन गानो का लेवल क्या होगा ये बात आप इस बात से आंक सकते हैं कि इन 3 गानों का बजट 18 से 20 लाख के करीब बताया जा रहा हैं।
यही नही इन गानों का शूट दुबई की उन सारी प्रमुख जगहों पर किया गया हैं जिनकी वजह से आज दुबई को जाना जाता हैं . उनके गानों में जो प्रमुखः जगहे आपको दिखाई देंगी , वो हैं बुर्ज खलीफा , पाम जुमेरा , दुबई मरीना , दुबई डेजर्ट , दुबई मॉल , बुर्ज अल अरब , फ़्यूचर म्यूज़ियम ऑफ दुबई और विंग्स ऑफ मैक्सिको . गाने में आपको फरारी , लेम्बोर्गिनी से लेके प्राइवेट यॉट भी दिखाई देगी।

सुमसा सुपारी ने इन सभी गानो में अपने रैप का जादू बिखेरा और इस बार वो इन गानों में सिंगर के तौर पर भी दिखाई देंगे . उनके अलावा इन गानों में बतौर सिंगर रोवैल स्टार भी दिखाई देंगे और नानू मारवाड़ी, शैलेश घांची, ज्योति कौर इनमे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे . गानो का निर्देशन कर रहे हैं शाहीर खान , जो कि सुमसा सुपारी के साथ पहले भी उनके कई गानो में निर्देशक के रूप में नज़र आ चुके हैं।
- Advertisement -
दुबई जाना जाता हैं अपने अपने कड़े अनुशाशन और कड़े कानून के बारे में जिसकी वजह से वहा कोई भी काम आसानी से नही हो सकता और इसी वजह से सुमसा सुपारी की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिनको दूर करने में वहां की T.O.P.A. GANG का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
T.O.P.A. GANG के अध्यक्ष हैं ओम राठौर और उपाध्यक्ष के रूप में आरिफ खान सीकर (जाजोड़) और अशोक जांगिड़ ( अक्की जांगिड़ ) . इनके सहयोग के वजह से ही वहां इतने प्रॉजेक्ट को अंजाम मिला जिनके लिए टीम सुमसा सुपारी बेहद आभारी है।

जाट एंथम के वॉल्यूम 2 ” जाट राज ” के लेखक है धर्मी वर्मा , गाने को एडिट करा हैं सुरेश सीरवी ने , गाने के म्यूजिक दिया हैं एरो म्यूजिक के परमेन और मिस्टर राधे ने और गाने में जो आउटफिट्स सुमसा और बाकी कलाकारों ने पहने वो ख़ूबशुरत आउटफिट्स में राजस्थानी ओउत्फिट्स स्पॉन्सर किये हैं मॉडर्न मारवाड़ ने और स्टाइलिश सूट्स स्पॉन्सर करे है वश्त्रशाला ने जिनकी डिजाइनर और संस्थापक है शालिनी राजेन्द्र शर्मा जो शहर की जानी मानी डिसाइनर है !

ये गाने जल्द ही आपको दिखाई देंगे सुमसा सुपारी के यूट्यूब चेंनल सुमसा सुपारी फिल्म्स पर . ये प्रोजेक्ट एक पहल हैं , एक छोटे से गाँव में जन्मे एक कलाकर की , जिसका मकसद हैं राजस्थान म्यूजिक इंडस्ट्री को एक अलग ही लेवल पे ले जाने की ।