
जोधपुर, 23 जनवरी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशन एवं जिला परिषद सीईओ श्री अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिफ योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। जिला परिषद सीईओ श्री अभिषेक सुराणा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विगतवार प्रगति की समीक्षा करते हुए विशेषकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाए, इसके लिए ग्राउंड स्तर पर सर्वे कर सौ फीसदी कवरेज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने विभाग में संचालित कार्यक्रमों का क्रमवार आंकलन करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का कवरेज प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने के लिए विशेष जोर देते हुए चिरंजीवी योजना से अब तक वंचित रहे परिवारों को जोड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। क्योंकि 31 जनवरी 2023 से पूर्व चिरंजीवी में पंजीकरण एवं नवीनीकरण करवाने से 1 फरवरी 2023 से ही लाभ मिल सकेगा, अन्यथा फिर तीन माह बाद ही पॉलिसी सक्रिय हो सकेगी। साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान अभियान निशुल्क ओपीडी/आईपीडी, कोविड वैक्सीनेशन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, निरोगी राजस्थान, जननी सुरक्षा योजना, खाद्य सुरक्षा, राजश्री योजना, टीबी, सिलिकोसिस, नियमित टिकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, सुमन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, पीसीपीएनडीटी, एनसीडी आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निरंजन यादव, डॉ राकेश पासी, डीपीसी चिरंजीवी डॉ अल्का राजपुरोहित, डीएनओ मुकेश सोलंकी, डीएसी महावीर सिंह एवं एडीएनओ आरबीएसके डॉ रविकीर्ति डिडवानिया सहित समस्त बीसीएमओ, जोनल प्रभारी, जिला अस्पताल प्रतिनिधि व बीपीएम मौजूद रहे।