
जोधपुर, 23 जनवरी/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा सोमवार को गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह, आंगनवा का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह में निवासरत महिला एवं पुरूष विमंदितों से मुलाकात की गयी एवं उनके निवास स्थान की साफ-सफाई, विमंदित ग्रह परिसर,भोजन कक्ष एवं रसोई घर का निरीक्षण किया गया। सचिव श्री सांदू द्वारा विमंदितों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री की जाँच की गयी तथा समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रबन्धक को साफ-सफाई में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।