कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने चित्रकला, 9 व 10 ने भाषण एवं 11 व 12 ने निबंध प्रतियोगिता में लिया भाग

जोधपुर, 23 जनवरी/ आगामी 2 से 4 फरवरी को होने वाले जी-20 प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोज्य है,इस सम्बन्ध में विभिन्न ब्लॉकों में समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जोधपुर जिले के विद्यार्थियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेकर अपनी रूचि का प्रदर्शन किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ भल्लूराम खीचड़ ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के 5174 विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में जी-20 के आगंतुकों के लिए जोधपुर के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल विषय पर अपनी कला का परिचय दिया। वहीं कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों ने भाषण में जी-20 सम्मेलन से राजस्थान में पर्यटन विकास विषय पर 4182 विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही कक्षा 11 तथा 12 के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में जी-20 सम्मेलन से भारत में निवेश की सम्भावना पर 3432 विद्यार्थियों ने अपने उद्गार निबंध के माध्यम से व्यक्त किये। उक्त क्रम में दिनांक 24 तथा 25 जनवरी को भी विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताऐं निरन्तर आयोजित होगी।