
जोधपुर, 18 जनवरी/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में सप्ताह भर की राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल प्रदर्शनी बुधवार को सम्पन्न हो गई। इसके अन्तर्गत संस्थान में खेलकूद, जॉब-मॉडल, चार्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई ।
संस्थान के प्राचार्य श्री हनीसिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 300 छात्र – छात्राओं एवं स्टॉफ द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्हें आईटीआई उत्तीर्ण करने पर दसवीं/बारहवीं कक्षा की समकक्षता, रोजगार/स्वरोजगार की संभावनाओं आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान स्तर पर अतिथियों द्वारा प्रशंसा-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। संस्थान के उपाचार्य श्री सुधीर व्यास ने सप्ताह भर की गतिविधियों पर जानकारी दी।