
जोधपुर, 24 जनवरी/गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। शहर की जीवंत सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक एवं सामाजिक विकास आदि को प्रदर्शित करती झांकियां शामिल होंगी।
समारोह में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंडोर गार्डन, बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, सुरपुरा, बाईजी का तालाब, नया तालाब, मल्टी लेवल पार्किंग से संबंधित विकास कार्य, नगर निगम उत्तर द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन एवं नगर निगम दक्षिण स्वच्छता पर आधारित झांकी, कृषि विभाग द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे आधुनिक तकनीकों के उपयोग एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित विषय पर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरंजीवी योजना द्वारा लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लिफ्ट कैनाल फ्रेश तृतीय एवं जल जीवन मिशन आधारित, जिला परिषद द्वारा नरेगा के तहत ‘खेलो जोधपुर’ तथा रिसोर्स रिकवरी सेंटर विषयक, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंदघर एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के बारे में, परिवहन विभाग द्वारा यातायात के संबंध में और शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना तथा बाल गोपाल दूध योजना पर केन्द्रित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।