जाने-माने पत्रकार और ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) व ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल के पूर्व सीईओ डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) का लोगो जारी हो गया है। ‘भारत24’ के सीईओ और एडिटर-इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्रा ने सोमवार की शाम नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस लोगो को जारी किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि चैनल की लॉन्चिंग 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर की जाएगी और इसके साथ ही उसी दिन से चैनल का प्रसारण शुरू हो जाएगा। चैनल द्वारा पेश किए जाने वाले न्यूज कंटेंट को लेकर इस लोगो को क्रमशः बोल्डनेस और स्पष्टता के प्रतीक के रूप में मैरून (Maroon) व सफेद (White) रंगों के साथ डिजाइन किया गया है। चैनल की टैगलाइन ‘विजन ऑफ न्यूज इंडिया’ (Vision of news India) रखी गई है।

चैनल प्रत्येक राज्य की राजधानी में अपने ब्यूरो के माध्यम से देश के कोने-कोने से न्यूज कवर करने पर जोर देगा। चैनल अपने स्टूडियोज में ‘Augmented Reality’ (AR) को लागू करेगा। यह वास्तविक भौतिक दुनिया का एक उन्नत वर्जन है। मोबाइल कंप्यूटिंग और बिजनेस एप्लीकेशंस में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है।
चैनल के लोगो की लॉन्चिंग के मौके पर डॉ. चंद्रा ने कहा, ‘ऑन ग्राउंड 4000 से अधिक पत्रकारों की सबसे बड़ी टीम के साथ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे दर्शकों को देश के सभी कोनों से समाचारों की व्यापक रेंज मिले। चैनल का लोगो जारी हो गया है और हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह ब्रैंड व्युअर्स के साथ अच्छा तालमेल बिठाएगा।’
चैनल का लोगो जारी होने के मौके पर ‘भारत24’ के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार ने कहा, ‘चैनल सीधी और साहसिक पत्रकारिता (Direct And Bold Journalism) के लिए खड़ा होगा। नए जमाने की तकनीक के साथ, चैनल तेजी से बदलते बाजार की गतिशीलता के अनुकूल होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हमारी न्यूज हिंदीभाषी दर्शकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करे।’
- Advertisement -
वहीं, चैनल के चीफ बिजनेस ऑफिसर और स्ट्रैटेजिक एडवाइजर मनोज जिज्ञासी का कहना था, ‘हम टीवी न्यूज के उपभोग (news consumption) को लेकर दर्शकों के जुड़ाव और अनुभव को और बेहतर बनाना चाहते हैं। हमारा लोगो बेजोड़ कंटेंट पेश करने के हमारे इरादे का प्रतिबिंब है। मुझे खुशी है कि महीनों की प्लानिंग और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार चैनल की पहचान सबके सामने आ गई। भारत24 सभी डीटीएच और मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा, क्योंकि हमारा लक्ष्य जल्द ही न्यूज लीडर बनना है।’
‘भारत24’ के लोगो की लॉन्चिंग के मौके पर डॉ. जगदीश चंद्रा के साथ अजय कुमार,मनोज जिज्ञासी, सैयद उमर, मीमांसा मलिक, अनीता हाडा और अदिति नागर समेत चैनल का तमाम स्टाफ मौजूद था।