इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जाने-माने चेहरे और वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा ने जगदीश चंद्रा द्वारा संचालित आगामी हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ संग अपनी नई पारी शुरू की है। उन्हें यहां Head-News Control Room की जिम्मेदारी दी गई है।
जाने-माने पत्रकार और ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) व ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल क्लस्टर के पूर्व सीईओ जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में ‘भारत24’ (BHARAT 24) के नाम से मार्केट में नया हिंदी न्यूज चैनल जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-62 से शुरू होने जा रहे इस चैनल की आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग 15 अगस्त को की जाएगी।
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में ब्रेकिंग न्यूज़ के पट्टी फॉर्मेट में नए प्रयोग,बदलाव और नए आयाम छूने का श्रेय इन्हें ही दिया जाता है, करीब 12 वर्षों से मिश्रा जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में संचालित होने वाले चैनल्स ईटीवी,न्यूज़18,Zee news के रीजनल चैनल्स और जी हिंदुस्तान समेत फर्स्ट इंडिया मैं अपनी प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं, खबरों की दुनिया में सोर्स बनाने और स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की बड़ी टीम बनाने में इनको महारत हासिल है।
मिश्रा 2010 में रिपोर्टर के तौर पर ‘ईटीवी’ में शामिल हुए थे। उन्होंने 2004 में city reporter के रूप में पत्रिका के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। बाद में विभिन्न संस्थानों में होते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2010 से अपना करियर शुरू किया।